Katha Ankahee फेम अदनान खान निभाएंगे सम्राट अशोक का किरदार, बताया - कैसा था फैमिली का रिएक्शन

कथा अनकही फेम एक्टर अदनान खान शो प्रचंड अशोक में सम्राट अशोक का किरदार निभाने वाले हैं। शो में अदनान के साथ मल्लिका सिंह लीड रोल में नजर आएंगी। अदनान को कथा अनकही से घर -घर में पहचान मिली थी। फैंस एक्टर को नए अवतार में देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड है। मेकर्स ने शो का प्रोमो रिलीज कर दिया है। एक्टर ने कहा कि मेरी मां इस बात को जानने के बाद काफी इमोशनल हो गई थी। मेरा भाई बहुत खुश है। वहीं, मल्लिका ने कहा कि मेरा पूरा परिवार इस बात से बहुत खुश है। वो लोग हमेशा मुझे सपोर्ट करते हैं। मेरी मां बहुत खुश है। अदनान ने बताया कि मैं हर रोज नई चीज सीख रहा हूं। मेरे लिए लैगवेंज काफी अलग थी। आपको बता दें कि मल्लिका ने इससे पहले राधाश्याम शो किया था।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited