Iss Ishq Ka Rabb Rakha: अद्रिजा का हुआ भयंकर एक्सीडेंट, परिवार ने मेघला पर डाला इल्जाम

Iss Ishq Ka Rabb Rakha: स्टार प्लस का सीरियल 'इश्क का रब राखा' में तमाशा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। कहानी में एक देखा गया था कि एक ट्रक अद्रिजा की गाड़ी को टक्कर मार उसे घायल कर देगा। ऐसे में पूरा परिवार मेघला पर इल्जाम लगाकर उससे सवाल पूछेंगे। सिर्फ यही नहीं डॉक्टर्स बताते हैं कि एक्सीडेंट के कारण अद्रिजा कभी मां नहीं बन आएगी। सिर्फ यही रणबीर अद्रिजा से वादा करता है कि उसका ख्याल रखेगा और उसे उसके पैरों पर खड़ा करेगा।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited