सारा अली खान की अपकमिंग फिल्म 'ए वतन मेरे वतन' का पहला गाना 'जूलिया' गाना रिलीज हो गया है। दिव्या कुमार की सुरली आवाज में गाना बखूबी फिल्माया गया है। सारा अली खान की मासूमियत के साथ डांस करने को मजबूर हो जाएंगे। जूलिया को शशि और दिव्या कुमार ने अपनी आवाज दी है। यह एक मेलोडी सॉन्ग है।