Aishwarya और Abhishek ने तलाक की खबरों के बीच साथ किया डांस, वीडियो देख फैंस ने ली राहत की सांस

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अभिषेक बच्चन और एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बीते कई दिनों से अपने रिश्तों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। मानों दोनों के रिश्ते पर काले बादल मंडरा रहे हों। ऐश्वर्या राय को लेकर यह तक खबर आ चुकी है कि एक्ट्रेस ने अपना ससुराल ही छोड़ दिया है। हालांकि तलाक की खबरों के बीच बीते दिन अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बेटी अराध्या के स्कूल साथ पहुंचे। इतना ही नहीं, ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन ने एनुअल फंक्शन में साथ डांस भी किया, जिससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय को साथ देख फैंस ने भी राहत की सांस ली, वहीं तलाक की खबरें एक बार फिर से दरकिनार कर दी गईं।