ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के बीच तलाक की खबरें सुर्खियों में है। कपल ने अपने तलाक को लेकर कभी कोई रिएक्शन नहीं दिया है। सोशल मीडिया पर अक्सर ऐश्वर्या और अभिषेक के पुराने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। इंटरनेट पर ऐश्वर्या का थ्रोबैक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा जिसमें वो कपिल शर्मा के शो पर फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंची थीं। एक्ट्रेस से कपिल ने पूछा कि आप दोनों में से झगड़े के बाद सॉरी कौन बोलता है। ऐश्वर्या ने कहा जी हम ही बोलते हैं और बात को खत्म कर देते हैं। कपिल ने हैरानी दिखाते हुए कहा कि आप ही बोलते हैं। इतनी सुंदर वाइफ और सॉरी भी बोले। ये तो खुदा का कहर है। एश्वर्या के वायरल वीडियो पर यूजर्स जमकर रिएक्शन दे रे हैं।