Aishwarya Rai की सास और ननद से छिड़ी जंग? लेटेस्ट पोस्ट देख घूमा फैंस का दिमाग

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय ने अपनी फिल्मों से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। ऐश्वर्या राय आखिरी बार 'पोन्नियिन सेल्वन' में नजर आई थीं, जिसमें उनके किरदार ने लोगों का खूब दिल जीता था। इसके अलावा ऐश्वर्या राय इन दिनों अपने आउटफिट और मेकअप के लिे भी खूब चर्चा में रहती हैं। लेकिन हाल ही में एक्ट्रेस अपनी लेटेस्ट पोस्ट के कारण सुर्खियों में आ गई हैं। दरअसल, उन्होंने अमिताभ बच्चन के 81वें जन्मदिन पर ससुरजी को बधाइयां देते हुए एक फोटो शेयर की, जिसमें अराध्या बच्चन और बिगबी तो नजर आए। लेकिन ऐश्वर्या राय ने इस फोटो से अगस्त्य नंदा और जया बच्चन को क्रॉप कर दिया था, जिसे लेकर अटकलें लगने लगीं कि उनके और जया बच्चन के बीच चीजें ठीक नहीं चल रही हैं।