धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल के एनुअल फंक्शन इवेंट को 19 दिसंबर, 2024 को आयोजित किया गया है। इस इवेंट में बच्चों के साथ उनके माता-पिता शामिल हुए थे। वहीं इस इवेंट के कारण ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन लंबे समय के बाद साथ नजर आए। इसी दौरान एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें नजर आ रहा है कि पैपराजी जब फोटोज लेते हैं तो ऐश्वर्या अपनी बेटी को फ्लैश लाइट से बचाती हैं। इसी बीच अभिषेक भी फ्रंट सीट पर बैठते हैं जिस कारण बेटी के फेस पर लाइट नहीं जाती है। अब ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अब इस वीडियो पर फैंस कमेंट कर रहे हैं एक ने कहा-मां हैं प्रोटेक्ट करेंगी ही। दूसरे ने कहा वो 13 साल की है 3 की नहीं।