अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन हाल ही में अपनी बेटी आराध्या बच्चन के स्कूल के एनुअल फंक्शन में शामिल हुए थे, जिसके बाद फैंस अंदाजा लगा रहे थे कि कपल के बीच सब ठीक हो गया है, लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें बच्चन फैमिली तो नजर आ रही है, लेकिन इसमें ऐश्वर्या और आराध्या दिखाई नहीं दे रहे हैं। अब इस फोटो के वायरल होने के बाद लोग फिर से कपल के तलाक को लेकर बातें कह रहे हैं। बता दें बच्चन फैमिल अपने करीबी राजेश यादव के बेटे की शादी के रिसेप्शन में शामिल हुए थे।