हॉलीवुड तक पहुंच गई Ajay Devgn की 'दृश्यम', रीमेक बनाकर करोड़ों छापेंगे विदेशी लोग

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अजय देवगन ने अपनी फिल्मों से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। खासकर अजय देवगन की 'दृश्यम' से लोगों को हैरान करके रख दिया था। इस फिल्म के पहले पार्ट ने तो तूफान मचाया ही। वहीं 'दृश्यम 2' ने भी ताबड़तोड़ कमाई करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। बता दें कि अजय देवगन की ये फिल्म साउथ फिल्म की रीमेक है। लेकिन हैरत की बात तो यह है कि अब हॉलीवुड तक भी 'दृश्यम' पहुंच चुकी है। वहां पर भी फिल्म का रीमेक बनाया जाएगा। इससे इतर सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'योद्धा' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसने सोशल मीडिया पर तूफान मचा दिया है। बता दें कि ये फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited