बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अजय देवगन इन दिनों फिल्म 'सिंघम अगेन' की शूटिंग में बिजी हैं। उनकी ये मूवी स्वतंत्रता दिवस के आसपास रिलीज हो सकती है। 'सिंघम अगेन' की शूटिंग इन दिनों अजय देवगन और रोहित शेट्टी कश्मीर में कर रहे हैं। खास बात तो यह है कि वहां रहते हुए अजय देवगन और रोहित शेट्टी ने एसएसबी के जवानों से भी मुलाकात की। अजय और रोहित शेट्टी ने उनके साथ वक्त बिताया, साथ ही ढेर सारी तस्वीरें भी क्लिक कराईं। इस दौरान अजय देवगन पुलिस की वर्दी में नजर आए, जिसमें उनका स्वैग तारीफ के लायक रहा।