सिंगर अजय हुड्डा का नया गाना आ गया है। कल्लों गाने से धूम मचाने के बाद अजय हुड्डा एक और डीजे सॉन्ग लेकर आ गए हैं। गाने का नाम काकी है, जिसे अजय और कविता जोशी ने गाया है। गाने के बोल हैं ' भाभी-भाभी बोले हैं जिनकी लागू काकी मैं' कुछ दिन पहले रिलीज हुए गाने को 2 मिलियन से ज्यादा व्यू मिल चुके हैं और यूट्यूब पर ये टॉप 5 में ट्रेंड कर रहा है। बेशक इस बार भी अजय का ये गाना धूम मचाने वाला है, यहां देखें वीडियो