Ajeeb O Gareeb Song: राशा थडानी-अमन देवगन की केमिस्ट्री ने लूटा फैन्स का दिल, देखें वीडियो
Ajeeb O Gareeb Song: बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन का भांजा अमन देवगन (Aaman Devgan) और रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी (Rasha Thadani) फिल्म 'आजाद' (Azaad) से एक्टिंग की दुनिया में डेब्यू करने जा रहे हैं। अब मेकर्स ने इस फिल्म का रोमांटिक गाना 'अजीब ओ गरीब' (Ajeeb O Gareeb) रिलीज कर दिया है। इस गाने में अमन देवगन और राशा थडानी की रोमांटिक केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आ रही थी। गाने में राशा थडानी बेहद प्यारी लग रही हैं। इस मूवी में अजय देवगन और डायना पेंटी भी अहम भूमिका में हैं। इस गाने को अरिजीत सिंह और हंसिका पारीक ने गया है। यहां देखिए गाने का शानदार वीडियो...
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited