Akhilesh Yadav के करीबी Anurag Bhadauria पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार !

Samajwadi Party के नेता Anurag Bhadauria की मुश्किलें बढ़ गई हैं. एक टीवी डिबेट के दौरान CM Yogi और उनके गुरु के खिलाफ अपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में अनुराग भदौरिया का घर कुर्क करने की तैयारी हो रही है. वहीं दूसरी तरफ अनुराग ने पुलिस की इस कार्रवाई पर रोक लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खट खटाया है. बताया जा रहा है कि अनुराग भदौरिया फिलहाल फरार है. अनुराग की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमों ने तमाम जगह दबिश दी है. गिरफ्तारी हो सके इसके लिए अनुराग के घर पर कुर्की का नोटिस चस्पा कर दिया गया है. अनुराग ने अब अपने वकीलों के जरिए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. सुप्रीम कोर्ट पहुंचे भदौरिया ने अपील की है कि इस मामले की तत्काल सुनवाई की जाए.#TimesNowNavbharatOriginals#TNNOriginals

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited