Akshay Kumar की डूबती नैया को बचाएंगे प्रियदर्शन, 14 साल बाद हॉरर-कॉमेडी मे साथ करेंगे काम

अक्षय कुमार और प्रिय दर्शन की हिट जोड़ी में साथ में काम करने वाली हैं। दोनों 14 साल बाद फिर से हॉरर कॉमेडी में साथ काम करेंगे। प्रियदर्शन ने खुद इसका खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि वो एक बार फिर अक्षय के साथ काम करेंगे। फिल्म की कहानी जादू-टोने पर आधारित होगी जिसमें आपको कॉमेडी का भरपूर तड़का देखने को मिलेगा। इस फिल्म को एकता कपूर प्रोड्यूस करेंगी। दोनों ने साथ में भूल भूलैया और हेरा फेरी जैसी ब्लॉक बस्टर हिट फिल्मों में काम किया है। प्रिय दर्शन ने कहा अभी बॉलीवुड में सीक्वल का दौर चल रहा है। मेकर्स हिट फिल्मों के सीक्वल लेकर आ रहे हैं। लेकिन मैं सीक्वल में नहीं मानता हूं। मुझे लगता है जो ओरिजिनल वो बस एक बार बन सकता है।