बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अक्षय कुमार ने अपनी फिल्मों से खूब सुर्खियां बटोरी हैं। जल्द ही अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म के लिए दोनों ही जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं। हाल ही में दोनों को पैपराजियों के साथ देखा गया। जहां अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ ने पोज देने के साथ-साथ जमकर मस्ती भी की। वहीं दूसरी ओर नई नवेली दुल्हन रकुल प्रीत सिंह भी पैपराजियों के कैमरे में कैद हुईं। उन्होंने अपना स्वैग दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। बता दें कि उनके अलावा अनिल कपूर, निक्की तंबोली और नुसरत भरुचा जैसे सितारे भी पैपराजियों को पोज देते नजर आए।