बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अक्षय कुमार ने अपनी फिल्मों से फिल्म इंडस्ट्री में जबरदस्त छाप छोड़ी है। उनका अंदाज हमेशा लोगों के दिलों-दिमाग पर छाया रहता है। हालांकि बीते कुछ समय से अक्षय कुमार की फिल्में लगातार फ्लॉप हो रही हैं। लेकिन बता दें कि अक्षय कुमार फिल्मों के साथ-साथ अब क्रिकेट के जरिए भी पैसे कमाने की तैयारी में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय कुमार ने क्रिकेट टीम खरीद ली है, जिसके जरिए अब वह क्रिकेट के मैदान में भी झंडे गाड़ते नजर आएंगे। बता दें कि उनसे पहले शाहरुख खान, प्रीति जिंटा और एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी भी क्रिकेट टीम के मालिक बन चुके हैं। वहीं प्रियंका चोपड़ा ने क्रिसमस की तैयारियां अभी से ही शुरू कर दी हैं।