रिलीज से पहले निशाने पर आई Akshay Kumar की 'मिशन रानीगंज', इस बात को लेकर लोगों ने जमकर किया ट्रोल
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अक्षय कुमार ने लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। अक्षय कुमार जल्द ही फिल्म 'मिशन रानीगंज' में नजर आने वाले हैं, जिसका मोशन पोस्टर भी सोशल मीडिया पर रिलीज हो चुका है। अक्षय कुमार की यह मूवी 6 अक्टूबर को बड़े पर्दे पर दस्तक देने के लिए तैयार है। लेकिन हैरत की बात तो यह है कि रिलीज से एक महीना पहले ही अक्षय कुमार की यह मूवी लोगों के निशाने पर आ गई है। दरअसल, अक्षय कुमार की 'मिशन रानीगंज' के पोस्टर को लेकर लोगों का मानना है कि इसे भरा हुआ दिखाने के लिए एक ही चेहरे का इस्तेमाल कई बार किया गया है। ऐसे में सोशल मीडिया यूजर ने खराब एडिटिंग के लिए अक्षय कुमार और मेकर्स को फटकार लगाई। बता दें कि अक्षय कुमार मूवी में जसवंत सिंह गिल के किरदार में दिखेंगे।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited