बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार एक्शन फिल्मों के साथ-साथ कॉमिक टाइमिंग को लेकर भी फेमस हैं। अक्षय कुमार को 'हेरा फेरी' और 'भूल भुलैया' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। अक्षय कुमार ने बताया कि वो अपने रोल को अच्छी तरह से प्ले करने के लिए डायलॉग्स पर काम करते रहते हैं। इस तरह के किरदार निभाने को लेकर अक्षय कुमार ने कहा कि मुझे मस्ती बहुत सूझती है। बता दें अक्षय कुमार इस समय अपकमिंग फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं।