Chaawat Song: अक्षय कुमार और राधिका की अपकमिंग फिल्म 'सरफिरा' का दूसरा गाना रिलीज हो गया है। गाने का नाम 'छावट' है। गाने में अक्षय और राधिका का मस्ती भरा अंदाज दिखाया गया है। श्रेया घोषाल की आवाज में गाना सुकून देने वाला है। इसके बोल मनोज मुंतशिर ने लिखे है। गाना बेहद प्यारा है यहाँ देखें वीडियो