बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अक्षय कुमार ने अपनी फिल्मों के जरिए सुर्खियां बटोरने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। अक्षय कुमार अपनी मूवीज के कारण अक्सर चर्चा में भी बने रहते हैं। हाल ही में उन्हें 'मिशन रानीगंज' में देखा गया था। फिल्मों से इतर अक्षय कुमार अपनी नागरिकता के कारण भी सुर्खियों में रहते हैं। बता दें कि उनके पास कनाडा की नागरिकता थी और उन्होंने इसी साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भारत की नागरिकता ली। इस मामले पर अब उन्होंने चुप्पी भी तोड़ी है और बताया है कि उन्होंने क्यों कनाडा की नागरिकता ली थी। अक्षय कुमार का कहना है कि उन्होंने यह कदम उस दौर में उठाया था, जब उनकी फिल्में लगातार फ्लॉप हो रही थीं।