Bhool Bhulaiya 3 में अब अक्षय कुमार की भी होगी ग्रैंड एंट्री, बड़े पर्दे पर मचेगा बवाल
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 3' इसी साल दिवाली पर रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म को लेकर फैंस भी बेहद एक्साइटेड हैं। बता दें कि भूल भुलैया 3 को लेकर पहले खबर आई थी कि इसमें विद्या बालन भी मुख्य भूमिका अदा करती नजर आएंगी, जिसे लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिला था। खास बात तो यह है कि भूल भुलैया 3 से एक और दिग्गज एक्टर का नाम जुड़ चुका है। वह कोई और नहीं बल्कि 'भूल भुलैया' के ही स्टार अक्षय कुमार हैं। हालांकि उनके किरदार का नाम अभी तक सामने नहीं आया है। लेकिन खुद अनीस बाजमी का कहना है कि एक्टर मूवी में अहम रोल अदा करते नजर आएंगे।
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited