हाउस फुल 5 की शूटिंग के दौरान अक्षय कुमार को चोट लग गई है। जिसके बाद इस फिल्म की शूटिंग को रोक दिया गया है। इस खबर को सुनकर फैंस को बड़ा झटका लगा है। जानकारी के अनुसार एक स्टंट करने के दौरान एक्टर के आंख में चोट लग गई है। सेट पर तुरंत एक आई स्पेशलिस्ट को बुलाया गया था जिसने आंख पर पट्टी बांधी और एक्टर को आराम करने की सलाह दी है। चोट लगने के बाद भी एक्टर इस फिल्म को जल्द शूट करना चाहते हैं क्योंकि फिल्म की शूटिंग लास्ट फेज में है। हाउस फुल 5 में अक्षय कुमार के अलावा रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, श्रेयस तलपड़े, चंकी पांडे, जैक्लीन फर्नांडिज, नरगिस फाखरी, फरदीन खान भी नजर आने वाले हैं।