The Tribe Trailer Released: अमेजन प्राइम की पॉपुलर वेब सीरीज द ट्राइब का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। सीरीज में अलाना पांडे, अलविया जाफरी, सृष्टि पोरे, अर्याना गांधी, अल्फिया जाफरी मुख्य भूमिका में हैं। रियलिटी शो में सभी कॉन्टेंट क्रिएटर्स को साथ में रखा जाएगा। सीरीज में सभी कॉन्टेंट क्रिएटर्स की अनफिल्टर्ड लाइफ को दिखाया गया है। ये क्रिएटर्स अपने घर से बाहर निकलकर लॉस एजेलिस में बसने का फैसला करते हैं। क्या क्रिएटर्स अपने सपनों को पूरा कर पाएंगे। ये सीरीज आप अमेजन प्राइम पर 4 अक्टूबर को देख सकते हैं। ये अनस्क्रिप्टेड सीरीज जिसमें 9 एपिसोड है। सीरीज को करण जौहर, अपूर्व मेहता ने प्रोड्यूस किया है।