पृथ्वीराज के सामने अक्षय-टाइगर खुद को समझते थे जूनियर आर्टिस्ट, अली अब्बास जफर ने किया खुलासा

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ इन दिनों अपनी फिल्म बड़े मियां छोटे मियां के प्रमोशन में बिजी हैं। फिल्म के निर्देशक अली अब्बास जफर ने दिलचस्प खुलासा किया। निर्देशक ने बताया कि पृथ्वीराज सेट पर सिर्फ 4 घंटे के लिए आते थे क्योंकि वो दो बड़ी फिल्मों की भी शूटिंग कर रहे थे। अक्षय और टाइगर ने उन्हें बताया था कि पृथ्वी के आते ही दोनों खुद को जूनियर आर्टिस्ट समझने लगते थे क्योंकि हर कोई उन्हें अटेंशन देता था। बड़े मियां छोटे मियां में पृथ्वीराज सुकुमारन विलेन के रोल में नजर आएंगे। साउथ सुपरस्टार इस फिल्म से हिंदी सिनेमा में डेब्यू करेंगे। ये फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।