बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस आलिया भट्ट का आज 31वां जन्मदिन है। इस खास मौके पर फैंस से लेकर सितारे तक आलिया भट्ट को खूब बधाइयां दे रहे हैं। यहां तक कि रणबीर कपूर की एक्स गर्लफ्रेंड कैटरीना कैफ ने भी आलिया भट्ट पर प्यार लुटाया है। बीती रात आलिया भट्ट ने अपना 31वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया, जिसमें उनके परिवार के साथ-साथ दोस्त भी शामिल है। आलिया भट्ट के बर्थडे पार्टी में नीतू कपूर, रणबीर कपूर, शाहीन भट्ट और सोनी राजदान जैसे सितारों ने तो रौनक जमाई ही, वहीं अंबानी फैमिली के कई सदस्य भी हाजिर दिखाई दिये। आलिया भट्ट जन्मदिन के मौके पर गोल्डन टॉप और ब्लू डेनिम जींस पहनी नजर आईं, जिसमें वह बेहद प्यारी लगीं।