Scoop: Alia Bhatt की 'जिगरा' है 'गुमराह' का रीमेक, जानें क्या है दोनों फिल्मों में कनेक्शन
आलिया भट्ट और वेदांग रैना की मोस्ट अवेटेड फिल्म जिगरा का टीजर रिलीज हो गया है। टीजर को दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। जिगरा में आलिया को अलग अवतार में दिखाया गया है। फिल्म में आलिया सत्या का रोल प्ले कर रही हैं जो अपने भाई को बचाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है। लेटेस्ट रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि आलिया की जिगरा 1993 की फिल्म गुमराह का रीमेक है। गुमराह में संजय दत्त, राहुल रॉय और श्रीदेवी ने मुख्य भूमिका निभाई थी। फिल्म में हीरो अपनी लवर को बचाने के लिए हर हद पार कर देता है। जिगरा को कुछ बदलावों के साथ बनाया गया है। इसमें से पहला बदलाव है कि लड़की यहां लड़के को बचाती हैं। दूसरा इस बार लवर्स नहीं बल्कि भाई-बहन के प्यार को दिखाया गया है। इसी के साथ फिल्म के लीगल राइट्स को लेकर भी कोई परेशानी नहीं हुई क्योंकि गुमराह को धर्मा प्रोडक्शन ने ही प्रोड्यूस किया थी। अब जिगरा को भी धर्मा प्रोडक्शन ही प्रोड्यूस कर रहा है। ये फिल्म अगले महीने 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। जिगरा के अलावा एक्ट्रेस अल्फा में नजर आएंगी।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited