आलिया भट्ट ने बोटोक्स ट्रीटमेंट फेल वाली बात पर निकाली भड़ास, कहा-एक तरफ से पैरालाइज हूं?
आलिया भट्ट इन दिनों काफी ज्यादा चर्चा में है। हाल ही में एक्ट्रेस ने भड़ास निकाली है। बता दें आलिया भट्ट हाल ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट पर एक्ट्रेस ने उन लोगों पर भड़ास निकाली है जो उन्हें ट्रोल करते हैं। एक्ट्रेस ने कहा है कि कॉस्मेटिक करेक्शन या सर्जरी कराने वाले किसी भी व्यक्ति को लेकर बिल्कुल भी जजमेंटल नहीं हूं। वो उनका शरीर है और उनकी पसंद है। लोगों ने आलिया को कहा था कि वो एक तरफ से पैरालाइज लगती हैं। आलिया ने कहा सबसे ज्यादा दुख ये है कि जजमेंट ज्यादातर औरतें ही दूसरी औरत के लिए देती है। जियो और जीने दो।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited