आलिया,रणबीर , जूनियर एनटीआर और ऋतिक ने अयान मुखर्जी संग किया स्पेशल डिनर, गर्लफ्रेंड सबा भी रहीं मौजूद

Bollywood News: बॉलीवुड निर्देशक अयान मुखर्जी ने कल रात आलिया भट्ट, ऋतिक रोशन, रणबीर कपूर, जूनियर एनटीआर, करण जौहर और कई अन्य बॉलीवुड सितारों के साथ रात्रिभोज का आयोजन किया। ऐसे में कहा जा रहा है की यह एक मीटिंग थी फिल्म वार 2 के लिए। इसी के साथ रिपोर्ट्स आ रही है की आलिया और रणबीर फिल्म में कैमियो कर सकते हैं। अधिक जानने के लिए वीडियो देखें। बात दें की रणबीर जल्स ही नितेश तिवारी की फिल्म रामायण में नजर आने वाले हैं और आलिया भट्ट फिल्म जिगरा।