आलिया भट्ट: मां बनने से बढ़ी इम्पैथी, ‘जिगरा’ को साइन करने की ये थी वजह, एक्ट्रेस की बातों ने जीता दिल
आलिया भट्ट के लिए एक्टिंग और मां का रोल निभाना में दोनों में एक समान तत्व एंपैथी है। आलिया ने नवंबर 2022 में अपने बच्चे का स्वागत किया और रॉकी और रानी की शूटिंग में वापस लौट आईं, जहाँ उन्होंने जन्म देने के कुछ ही महीनों बाद रोमांटिक गाना "तुम क्या मिले" फिल्माया। माँ बनने के बाद उन्होंने जिस पहली फ़िल्म के लिए प्रतिबद्धता जताई, वह करण जौहर द्वारा निर्मित जेल-ब्रेक थ्रिलर जिगरा थी। आलिया बताती हैं मेरी इम्पैथी का लेवल काफी अधिक है, इसलिए जब भी मैं कोई स्क्रिप्ट चुनती हूं या कोई इंपोर्टेंट चीज पढ़ती हूं, मेरे लिये उससे कनेक्ट होना बेहद जरूरी होता है। उस फीलिंग की वजह से मेरे लिये चीजें डिसाइड करना आसान हो जाता है।
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited