बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों अपनी फिल्म जिगरा की वजह से सुर्खियों में बनी हुई हैं। आलिया ने अपनी बहन शाहीन भट्ट के साथ बेहतरीन बॉन्ड क्रिएट किया है, अब एक्ट्रेस ने डिप्रेशन से डील करने को लेकर खुलकर बात की है। शाहीन ने बचपन से ही अपनी लड़ाइयों के बारे में बात की है। हाल ही में एक चैट शो में, आलिया ने बताया कि समय के साथ शाहीन को सपोर्ट करने का उनका पाइंट ऑफ व्यू भी पूरा बदलता गया। शुरुआत में उन्होंने शाहीन को अलग अलग एक्टीविटी में शामिल करने की कोशिश की।