दूसरी वेडिंग एनिवर्सरी पर पति रणबीर कपूर संग रोमांटिक हुईं आलिया भट्ट, कपल तस्वीर में जीता दिल

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और एक्टर रणबीर कपूर ने अपनी दूसरी वेडिंग एनिवर्सरी के बेहद सदगी भरे अंदाज में सेलिब्रेट किया। आलिया भट्ट ने वेडिंग एनिवर्सरी के मौके पर पति रणबीर कपूर एक फोटो शेयर की थी, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस फोटोज के अलावा आलिया भट्ट ने एक कार्टून की फोटो शेयर की थीं, जिसमें दो ओल्ड कपल दिखाई दे रहे थे। आलिया भट्ट द्वारा शेयर की गई इन दोनों तस्वीरों को उनके फैंस जमकर शेयर कर रहे हैं और खूब पसंद भी कर रहे हैं। आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए यूजर्स उन्हें बेस्ट कपल बता रहे हैं।