बॉलीवुड के मशहूर एक्टर रणबीर कपूर का आज 42वां जन्मदिन है। इस खास मौके पर फैंस से लेकर सितारे तक रणबीर कपूर को ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं। रणबीर कपूर के जन्मदिन पर आलिया भट्ट ने भी कुछ अनदेखी तस्वीरें साझा की हैं। एक फोटो में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और नन्ही राहा एक पेड़ को गले लगाए नजर आए। फोटो में तीनों की क्यूटनेस देखने लायक रही। वहीं बाकी तस्वीरों में रणबीर कपूर के बर्थडे सेलिब्रेशन की झलक नजर आई। रणबीर कपूर से जुड़ी तस्वीरों को शेयर करते हुए आलिया भट्ट ने लिखा, "कई बार आपको सिर्फ एक बड़ा सा हग चाहिए होता है और आप जिंदगी को वैसे बना देते हो, जैसे आप चाहते हो।"