Anupama से रातों-रात रिप्लेस होने पर भड़की Alisha Parveen, कहा 'रूपाली गांगुली तक का कॉल नहीं आया'...

Alisha Parveen on Being Replace in Anupamaa: स्टार प्लस के सीरियल 'अनुपमा' में आध्या के किरदार में नजर आ चुकीं अलीशा परवीन इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं। कुछ दिनों पहले एक्ट्रेस को राजन शाही ने अचानक ही शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया। अलीशा को रिप्लेस करने के बाद शो के मेकर्स ने अद्रिजा रॉय की झोली में नई आध्या का किरदार डाला है। अपने इस रिप्लेसमेंट से अलीशा परवीन मेकर्स और राजन शाही से खफा है। एक्ट्रेस ने बताया कि शो से निकाले जाने के बाद रूपाली गांगुली तक का कॉल नहीं आया। साथ ही कॉन्ट्रैक्ट में लिखा है कि आपको 3 साल तक हमारे साथ रहना है, तो 3 साल तक शो में रखने की भी गारंटी देनी चाहिए।'

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited