साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन इन दिनों अपनी हाल ही में रिलीज हुई पुष्पा 2 की सफलता को लेकर कम और हैदराबाद के संध्या थिएटर में हुए हादसे को लेकर ज्यादा सुर्खियों में हैं। बता दें 04 दिसंबर की रात को पुष्पा 2 का एक प्रीमियर शो रखा गया था, जिस दौरान बड़ा हादसा हो गया और 1 महिला की मौत हो गई। अब हाल ही में कुछ लोगों ने अल्लू अर्जुन के घर तोड़फोड़ कर दी है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कुछ लोग एक्टर के घर के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान एक्टर घर में नहीं थे, लेकिन उनके बच्चे उस दौरान घर में थे। हमले के बाद एक्टर के बच्चों अल्लू अरहा और अल्लू अयान को अपना घर छोड़ना पड़ा उन्हें सुरक्षित जगह पर शिफ्ट किया गया। अब ये मामला कब जाकर शांत होगा अब ये तो वक्त ही बताएगा।