KKK 14 से बाहर हुए आसिम रियाज के सपोर्ट में आए अली गोनी, अरमान ने गाना रिलीज कर विशाल पर कसा तंज

'खतरों के खिलाड़ी 14' से आसिम रियाज को बाहर का रास्ता दिखाया गया था। एक्टर ने कंटेस्टेंट्स से तो झगड़ा किया ही था, साथ ही रोहित शेट्टी के साथ भी बदतमीजी की थी। इसपर अली गोनी उनके सपोर्ट में उतरे हैं। उन्होंने कहा कि आसिम रियाज का नेचर ही वैसा है। उसे चैनल ने निकाला, जो कुछ भी था उसका चैनल से लेना-देना था। लेकिन आप उसे जज करने वाले कोई नहीं होते हैं। वहीं दूसरी ओर अरमान मलिक ने अपने गाने 'म्हारो पल्लो लटके' के जरिए विशाल पांडे पर तंज कसा है। अरमान मलिक के गाने में दिखाई दिया कि कुछ लड़के सेल्फी ले रही कृतिका मलिक को देखकर कमेंट करते हैं, जिसे अरमान मलिक जोरदार तमाचा मारते हैं।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited