अमिताभ बच्चन ने ऐश्वर्या- अभिषेक के तलाक पर तोड़ी चुप्पी, शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट

अमिताभ बच्चन के परिवार में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। पिछले कुछ दिनों से अभिषेक और ऐश्वर्या के अलग होने के खबरें सामने आ रही हैं। हालांकि कपल ने इन खबरों पर चुप्पी साध रखी हैं। इन अटकलों के बीच बिग बी ने अजीबोगरीब पोस्ट शेयर कर फैंस का ध्यान खींच लिया है। अमिताभ ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फोटो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है, 'सब कुछ कहा, सब कुछ किया। इसलिए किया करो'। इस पोस्ट में बिग बी विचारों में खोए हुए नजर आ रहे हैं। कुछ समय पहले खबरें आई थी कि बिग बी ने ऐश्वर्या को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है। वहीं, कुछ लोगों का कहना था कि बिग बी ऐश्वर्या को फॉलो ही नहीं करते थे। ऐसे में अनफॉलो करने की बात छुटी है।