Anant-Radhika की आशीर्वाद सेरेमनी में अमिताभ से रजनीकांत तक हुए शामिल, वीडियो आया सामने

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट शादी के बंधन में बंध चुके हैं। कपल की शादी के बाद आज आशीर्वाद सेरेमनी हुई। इस सेरेमनी में अनंत और राधिका अपने से बड़ों से आशीर्वाद लेंगे। इस समारोह में बॉलीवुड की हस्तियां शामिल हुईं। इस लिस्ट में अमिताभ बच्चन से लेकर रजनीकांत तक शामिल हुए। बिग बी सेरेमनी में अपनी बेटी के साथ नजर आए। वहीं, रजनीकांत भी अपनी पत्नी के साथ दिखाई दिए। अनन्या पांडे, शनाया कपूर से लेकर तमाम सितारे इस सेरेमनी में पहुंच रहे हैं। अनंत और राधिका की शादी में बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड सितारे शामिल हुए थे। कपल की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।