बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय ने 1 नवंबर को अपना 51वां जन्मदिन मनाया, लेकिन अभिषेक और अमिताभ बच्चन ने उन्हें इस बार जन्मदिन की बधाई नहीं दी, जिस कारण उनके खराब रिश्ते की खबर और ज्यादा चर्चा में आ गई है। इसी बीच अमिताभ बच्चन का पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है। उन्हें अपनी बहु को खास तरीके से जन्मदिन विश किया था। ट्वीट 171 में अमिताभ ने 1 नवंबर 2010 को लिखा था, 'ताज के चाइनीज रेस्टोरेंट में परिवार के साथ डिनर हुआ। ऐश्वर्या के जन्मदिन पर हम सब साथ आए, दिन अच्छा रहा।