Amrita Arora मलाइका के एक्स हसबैंड अरबाज से शेयर करती हैं स्पेशल बॉन्ड, मानती है राखी भाई

बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल मेहता ने घर की छत से कूदकर जान दे दी। इस खबर से शोबिज इंडस्ट्री सदमे में है। इस खबर को सुनने के बाद सबसे पहले अरबाज खान अनिल मेहता के घर पहुंचे। इस मुश्किल समय में मलाइका और अमृता के साथ सलमान खान का पूरा परिवार साथ नजर आया। मलाइका की छोटी बहन अरबाज को अपना राखी भाई मानती हैं। जब अरबाज और मलाइका की शादी हुई थी तो अमृता बहुत छोटी थी। इस वजह से दोनों के बीच में स्पेशल बॉन्ड है। मलाइका से तलाक के बाद भी अमृता और अरबाज के रिश्ते में दूरी नहीं आई। एक इंटरव्यू में अमृता ने कहा था कि मुझे लगता है कि अरबाज आइडल हसबैंड, आइडल भाई है। मेरे हिसाब से आइडल मैन अरबाज भाई जैसा होना चाहिए। अमृता ने अरबाज को राखी बांधते हुए फोटो भी अपने इंस्टग्राम पर शेयर की थी। अमृता अपने पति और अरबाज के साथ लंच और ब्रंच पर भी स्पॉट होती हैं।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited