अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुर्वेदी और आदर्श गौरव की फिल्म "खो गए हम कहाँ" का ट्रेलर रिलीज हो गए हैं। फिल्म तीन दोस्तों की कहानी है जो मॉडर्न दुनिया में अपने आप को इतना उलझा लेते हैं कि रियल लाइफ के रिश्तों को भूल जाते हैं। यह मूवी आपको फूल ऑफ इमोशनस की दुनिया में ले जाने वाली है जिसे देखकर आपको भी अपने दोस्तों या अपने साथ हुए किसी वाकया की याद आ सकती है। फिल्म में मस्ती है , मजाक है, रोमांस है और सबसे बड़ी दोस्ती है। खो गए हम कहाँ को आप 26 दिसम्बर को नेटफलिक्स पर देख सकते हैं।