अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग के आखिरी दिन हस्ताक्षर सेरेमनी हुई। इस सेरेमनी को पत्नी-पत्नी के ऑफिशियल शुरुआत की तरह माना जाता है। हस्ताक्षर सेरेमनी में अनंत और राधिका ने पूरे परिवार के सामने अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया। हस्ताक्षर सेरेमनी में राधिका की एंट्री देखा तैून पहली-पहली बार गाने पर हुई। राधिका पिंक कलर के आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। हस्ताक्षर सेरेमनी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हस्ताक्षर सेरेमनी में बॉलीवुड के तमाम सेलिब्रिटीज शामिल हुए थे। इस सेरेमनी के बाद सेलेब्स ने शानदार परफॉर्मेंस दिया। प्री-वेडिंग फंक्शन की तीसरे दिन शाहरुख खान और गौरी खान ने रोमांटिक डांस किया। शाहरुख और गौरी का रोमांटिक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। इसके अलावा अमेरिकन सिंगर एकॉन ने भी शानदार परफॉर्मेंस दी।