मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। दोनों 12 जुलाई को सात फेरे लेते नजर आएंगे। बीती रात राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी की संगीत सेरेमनी थी, जिसमें कई बॉलीवुड सितारों ने शिरकत की। उनकी मौजूदगी ने संगीत की शाम में चार चांद लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। जाह्नवी कपूर से लेकर शहनाज गिल तक ने एक से एक लुक अपनाकर संगीत नाइट में शिरकत की। इतना ही नहीं, सबने जमकर डांस भी किया। वहीं दूसरी ओर हार्दिक पंड्या भी ईशान किशन के साथ महफिल की रौनक बनने पहुंचे।