Anant-Radhika के आशीर्वाद सेरेमनी में सितारों का लगा मेला, सलमान से लेकर ऐश्वर्या तक पहुंचे
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंध चुके हैं। शादी के बाद कपल के लिए आशीर्वाद समारोह का आयोजन हुआ। इस समारोह में बॉलीवुड सितारे शामिल हुए। इस लिस्ट में सलमान खान, ऐश्वर्या राय, जाह्नवी कपूर, आलिया भट्ट समेत तमाम स्टार्स ने पैपराजी को जमकर पोज दिया। सेलेब्स की फोटो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। सेरेमनी में स्टार्स ट्रेडिशनल आउटफिट में पहुंचे। सलमान खान ब्लू कलर के सूट में नजर आए। ऐश्वर्या राय अपनी बेटी अराध्या बच्चन के साथ पहुंची थीं। जाह्नवी कपूर ऑफ व्हाइट लहंगे में बला की खूबसूरत लग रही थीं। आज यानी 14 जुलाई को अनंत अंबानी की शादी का रिस्पेशन है। रिस्पेशन पार्टी में तमाम सेलेब्स ग्लैमर का तड़का लगाएंगे। हर किसी की नजरें रिस्पेशन सेरेमनी पर टिकी हुई है।
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited