अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में बॉलीवुड सेलेब्स ने जमकर डांस किया। बाराती बनकर आए बॉलीवुड सितारों ने जमकर मौज मस्ती की। सोशल मीडिया पर अनन्या पांडे का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक्ट्रेस निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा के साथ डांस करते हुए दिखाई दे रही हैं। यूजर्स सोशल मीडिया पर दावा कर रहे हैं कि एक्ट्रेस डांस करते हुए निक को धक्का दे देती है। इस दौरान रणवीर सिंह उन्हें संभालते हैं और बीच में लेकर जाते हैं। इस वजह से अनन्या को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। वहीं, लोग रणबीर सिंह की तारीफ कर रहे हैं। एक्टर के जेश्चर ने लोगों का दिल जीत लिया है।