अनन्या पांडे की वेब सीरीज कॉल मी बे अब अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गई है। सोशल मीडिया पर स्टार्स के साथ ही कई फैंस भी एक्ट्रेस की परफॉर्मेंस की तारीफ कर रहे हैं। इस बीच अब उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड वॉकर ब्लैंको ने एक प्यारा सा नोट लिखा है। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में दोनों एक साथ देखा गया था, जिसके बाद से ही इस रिलेशनशिप की अफवाहें सामने आ रही थीं। ब्लैंको ने अपनी सोशल मीडिया स्टोरी पर कॉल मी बे के पोस्टर को शेयर करते हुए अनन्या को 'बे' बुलाया है।