बॉलीवुड अदाकारा अनन्या पांडे विक्की कौशल-तृप्ति डिमरी-एमी विर्क की अपकमिंग मूवी बैड न्यूज में कैमीओ करती नजर आ सकती है। हाल ही में अनन्या ने फिल्म के लिए शूटिंग पूरी की है। वह बैड न्यूज में छोटा सा रोल करती दिखाई देगी। यह धर्मा प्रोडक्शन की अपकमिंग मूवी है जिसे आनंद तिवारी डायरेक्ट करने वाले हैं।