Ananya Panday को पसंद आई जान्हवी-आदित्य की जोड़ी, दीपिका को बताया अपना फेवरेट
बॉलीवुड में इन दिनों फैशन वीक चला हुआ है। अपने फैशन का जलवा दिखाने के लिए एक से बढ़कर एक डिजाइनर ने स्टार्स को रैम्प वाक पर उतारा। कल रात हुए फैशन इवेंट में जान्हवी कपूर और आदित्य रॉय कपूर ने एक साथ रैम्प वाक की जिसे फैंस ने काफी पसंद किया। वहीं जूम के साथ अनन्या पांडे ने बातचीत के दौरान जान्हवी और आदित्य की जोड़ी की सरहाना की, और कहा दोनों साथ में बेहद प्यारे लग रहे थे। यहां देखें अनन्या का पूरा इंटरव्यू
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited