बॉलीवुड अदाकारा अनन्या पांडे कल अपनी बेस्टी सुहाना खान और किंग खान फैमिली के साथ मैच देखती नजर आई। इस मौके पर सुहाना और अनन्या ने केकेआर टीम की जीत को साथ में इन्जॉय किया। वहीं अनन्या ने पुरानी यादों को ताजा करते हुए बेस्टी सुहाना के साथ कुछ तस्वीरें साझा की, यह तस्वीरें उनकी बचपन की हैं जब दोनों साथ में मैच देखने जाती थी। यहां देखें एक्ट्रेस की ये यादगार झलकियां