Airport look : अनन्या पांडे ने किया चुप होने का इशारा, पार्टी करने पहुंची खुशी कपूर

Airport look : बॉलीवुड गलियारे से आज कौन एयरपोर्ट पर स्पॉट हुआ तो किसने पैप को इगनोर किया आइए इनपर एक नजर डालते हैं. सबसे पहले बात करते हैं अनन्या पांडेय की एक्ट्रेस एयरपोर्ट पर नार्मल लुक में स्पॉट हुई और उन्होंने कैमरा देखते ही पैप्स को चुप रहने का साइन कर दिया। वहीं कृति सनोन ने एयरपोर्ट पर अपने छोटे से फैन को हाय बोला। दूसरी और कंगना रनौत गोल्डन साड़ी पहनकर आई. आज एयरपोर्ट पर कई हस्तियां स्पॉट हुई देखें इस वीडियो में.

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited