बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर अनीस बज्मी ने नो एंट्री , वेलकम , सिंह इज़ किंग , रेडी जैसी कई हिट फिल्में डायरेक्ट की है। अब एक इंटरव्यू में, बज्मी ने नो एंट्री 2 के बारे में जानकारी शेयर की है। जिसमें उन्होंने बताया कि अगर सब प्लान के हिसाब से होता है तो अगले साल फरवरी या मार्च में फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी। उन्होंने बताया कि दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन, अर्जुन कपूर और फिल्म में 9 एक्ट्रेस भी शामिल होंगी। बज्मी ने कहा कि वह भूल भुलैया 3 की रिलीज के बाद वह इस फिल्म पर काम करना शुरू करेंगे। अधिक जानकारी के लिए इस वीडियो पर नजर डालें।